युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूँ के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एक युवाओं के लिये एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
डॉ दिनेश यादव जिला युवा अधिकारी तथा कृष्णा यूथ डेवलपमेंट एजुकेशन सोसाइटी के डायरेक्टर अमरदीव राठौर तथा केंद्र के लेखा अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।



युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ दिनेश यादव जिला युवा अधिकारी ने कहा कि हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने देश आजादी के लिए देश के युवाओं को संगठित किया तथा उन्हें अपने देश की रक्षा एवं संघर्ष करना सिखाया उन्होंने कहा कि उनकी आदर्शों पर चलकर हमें देश का नवनिर्माण करना है, उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जन्मशती पर पूरे वर्ष आयोजित किए जाएंगे जिसका उद्देश्य आजादी के प्रमुख नायकों के जीवन संघर्षों से युवाओं को अवगत कराया जा सके। इस कार्यक्रम को प्रमुख रुप से श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव श्री अमरदीव राठौर, कुमारी माही, श्री सतीश सिंह श्री रविंद्र पाल सिंह कुoप्रगति मिश्रा, श्री प्रवेंद्र पटेल व युवा अतिथियों ने भी संबोधित किया।इसके बाद विकासखंड जगत की युवा मंडल विकास कार्यक्रम का समापन किया गया तथा सेमिनार में उपस्थित युवाओं एवं अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया।