बदायूँ,शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने अपनी विधान सभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों का उद्धघाटन किया धर्मेंद्र शाक्य जगत ब्लॉक के कई गांव में पहुंचे। उन्होंने सुंदरनगर में पंचायत भवन का शिलान्यास,ग्राम सलेमपुर और गुरगांव में पंचायत भवन का उद्धघाटन,ग्राम इस्लामगंज, जगत,सलेमपुर,दारानगर और गुरगांव में सामुदायिक शौचालय का उद्धघाटन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने गांवों में उनका जोरदार स्वागत किया। विधायक ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं, ऐसे में किसी कार्यकर्ता की कोई अफसर सुनवाई नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।









उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिस दिन शपथ ग्रहण की उसी दिन उन्होंने कहा था कि हमारे देश के हर घर मे शौचालय निर्माण कराया जाएगा।हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा मेंने चाय बेची है में गरीबों का दुख जनता हूँ क्योंकि गरीब की कोई जाति नही होती है गरीब तो गरीब होता है पहले जब हम अपनी फसल बेचकर घर जाते थे तो गांव के साहूकार हमारे मन में गलतफहमी पैदा करते थे कि चोर चोरी कर लेंगे हमारे पास रख दो और जब हमे जरूरत पड़ती थीं तो बो हमसे ब्याज लेते थे लेकिन मोदी जी ने जनधन खाते जीरो बेलेंस पर खुलाबने का काम किया जिसमें बैंक हमे ब्याज देती है हमारे प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के वायदे के चलते किसानों के हित में ‘किसान बिल’ आने से विरोधी बोखला गये है हमारे प्रधानमंत्री जी किसानो की आय दोगुनी करना चाहते है, पहले की केंद्र ब राज्य सरकारों में अगर किसी गरीब के पास सौ रुपये भेजते थे तो उसके पास पंद्रह रुपये पहुंचे थे पिच्यासी रुपये बीच के दलाल खा लेते थे लेकिन हमारी सरकार में अगर सौ रुपए भेजते है तो सौ रुपये ही पहुचते है अंत में केंद्र और राज्य सरकार की अनेक योजनाओँ को विस्तार से बताया।इस मौके पर धर्मेन्द्र प्रधान,अनिल मिश्रा प्रधान,सोनू सक्सेना ,दुष्यन्त सिंह,रविंद्रयादव,चुन्नीलाल शर्मा,केशव शर्मा,मीडिया प्रभारी राहुल पाठक समेत सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे