बदायूँ-रोटरी क्लब ऑफ बदायूँ सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष विपिन कुमार अग्रवाल को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी के पद पर चुना गया है

यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल ने दी,इस बड़ी उपलब्धि से सभी क्लब सदस्यों में खुशी की लहर है।,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल ने मनोनयन पत्र भेजकर किया सम्मानित ।रोटेरियन संजीव गुप्ता , कुलदीप रस्तोगी,मुनेंद्र सिंह,आमोद चाणक्य , रज्जन चाणक्य आदि ने बधाई देकर अपनी खुशी का इज़हार किया।