होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी में हुई सरेशाम लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश,...

बिल्सी में हुई सरेशाम लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्त में दो की तलाश में जगह जगह दे रही दबिश।लूट का माल बरामद

  • बिल्सी में हुई सरेशाम परिवार को बंधक बनाकर लूट का पर्दाफाश,
  • मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार,बिल्सी पुलिस की बड़ी कामयाबी,
  • ssp व spra घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे बिल्सी,
  • बिल्सी सीओ अनिरुद्ध सिंह कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता व कस्बा इंचार्ज जितेंद्र सिंह के प्रयासों की नगरवासी कर रहे प्रशंसा।
  • पकड़े गए बदमाशों से पुलिस कर रही कड़ी पूछताछ,
  • पूछताछ में अन्य घटनाओं का भी हो सकता है खुलासा

जनपद बदायूं की तहसील बिल्सी में अतिव्यस्त बम्बा चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर मोहल्ला नम्बर 1 में स्थित जैन इंटरप्राइजेज नाम से इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर सरेशाम लगभग 7 बजे दुःसाहसिक लूट की घटना को अंजाम देकर बिल्सी पुलिस को चुनौती दी,इस चुनौती को बिल्सी पुलिस ने अपनी सजगता के चलते एक घण्टे के अंदर ही नगर वासिओं के सहयोग से नेस्तनाबूद कर दिया बिल्सी पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ कर दो बदमाशों को दबोच लिया, जिनसे पूछताछ के आधार पर बाकी दो साथियों को रात में ही पकड लेने का दावा बिल्सी पुलिस कर रही है।लूट में शामिल तीन लोग बिल्सी के ही बताए जा रहे हैं जिनके नाम विकास माहेश्वरी निवासी मोहल्ला नम्बर 5,दूसरा आलम पुत्र असलम निवासी मोहल्ला नम्बर 4 बताए जा रहे हैं बाकी दोनों के नाम अतीक व अंजाम बताए जा रहे हैं।


घटना के बारे में बताते चलें मोहल्ला नम्बर एक मे अजीत जैन की जैन इंटरप्राइजेज के नाम से बहुत पुरानी व प्रतिष्ठित स्टेबलाइजर व इन्वर्टर बैटरी का बहुत बड़ा व पुराना कारोबार है।यह दुकान घर के पिछले हिस्से में बनी हुई है इसी दुकान के अगले हिस्से में दुकान स्वामी का घर बना हुआ है जिसका मुख्य द्वार बम्बा चौराहे पर निकलने वाली गली में है।घटना के बक्त दुकान स्वामी दुकान पर अकेला था इस दौरान चारों लुटेरे नकाब बांध कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए, दुकानदार को अकेला देख आते ही शटर डाल कर उनके ऊपर तमंचा तान दिया इसके बाद बदमाशों ने अजीत के मुंह पर टेप लगाकर मुंह को बंद कर दिया साथ ही उनके हाथ पैर बांध दिए फिर दुकान की गुल्लक में रखे व व्यापारी की जेब मे रखी नकदी लूटकर घर मे घुस गए जहां दुकान स्वामी की मां उसके तीनो बच्चों को पढा रही थीं, बदमाशों ने सभी को डराते हुए सबसे पहले घर के मुख्य दरबाजे को अंदर से बंद कर लिया फिर व्यापारी की मां के मुँहू पर टेप लपेट कर दोनों हाथों को पास में पड़े पेटीकोट के नारे से हाथ बांध दिए।चाकू व तमंचे का भय दिखाकर उनसे घर की अलमारी की चाबी लेकर बहाँ रखी नकदी व जेबर लूट कर बदमाश जैसे ही दुकान के रास्ते से निकले तो मोहल्ले के कुछ लोगों ने उन्हें भागते हुए देखा जिसको देखकर शक हुआ शक के आधार पर मोहल्ले के लोगों ने उनकी दुकान का शटर उठाकर देखा तो नजारा देखकर समझ आ गया कि लूट हुई है
उन्होंने तुरंत शोर मचाते हुए तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी साथ ही शहर के सभी गलियों की तरफ मौजूद लोगों ने भागकर बदमाशों का पीछा शुरू किया।,घटना के बाद नगर में अफरा-तफरी मच गई, सूचना मिलते ही बिल्सी पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए नगर के सभी मुख्य रास्तों की नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश में जुट गई, इधर आसपास के लोगों ने भी इन नकाबपोशों को जिस रास्ते पर जाते हुए देखा था उसकी जानकारी भी पुलिस को देते हुए कुछ युवा उनके पीछे दौड़ पड़े, बदमाश भी अपने को घिरता देख हवाई फायर करते हुए हनुमान घड़ी के रास्ते खेतों की तरफ से भागने का प्रयास करने लगे,बदमाशो के हनुमान घड़ी के आसपास की खबर पाकर पुलिस भी पहुंच गई इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की और इसमें एक बदमाश घायल भी हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस ने मुठभेड़ करते हुए दो बदमाशों को दबोच लिया है दोनों ही बदमाश बिल्सी के ही बताए जा रहे हैं पकड़े गए बदमाशों ने अपने बाकी दो साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए हैं,ssp व spra घटना की सूचना मिलते ही थाने पहुंच गए हैं पकड़े हुए बदमाशों से उन्होंने अलग-अलग बात की क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता टीमें बनाकर बाकी बदमाशों की खोज में निकल गए हैं पुलिस की दो टीमें छापेमारी कर रही हैं।उनके भी जल्द पकड़े जाने का दावा बिल्सी पुलिस कर रही है।चारों बदमाश जनपद बदायूँ के ही बताए जा रहे हैं जिसमें तीन बदमाश स्थानीय बिल्सी के ही हैं बाकी का एक पास ही तहसील सहसवान का बताया जा रहा है,पकड़े गए बदमाशों से लूट की रकम ढाई लाख रु व 7 सोने की चूड़ी 1 जंजीर 4 अंगूठी 2 चांदी के सिक्के बरामद होने की सूचना है, खबर लिखे जाने तक पुलिस की दो टीमें बाकी दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिये गई हुई थी।

इस दुःसाहसिक घटना के खुल जाने से जहां बिल्सी पुलिस की नगर के साथ जिले में खूब वाह वाही हो रही है बहीं बिल्सी नगरवासी बिल्सी सीओ अनिरुद्ध सिंह कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता व कस्बा इंचार्ज जितेंद्र सिंह के प्रयासों की प्रशंसा कर रहे हैं। बहीं शहर के बीचों बीच घटी इस घटना से नगर वासिओं में दहशत पैदा हो गई है।व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुधीर सोमानी व जिला महामंत्री लोकेश वार्ष्णेय अपनी टीम के साथ देर रात तक थाने में रुककर व्यापारियों की चिंता से बिल्सी पुलिस को अवगत कराते हुए नजर आये व साथ ही इस लूट की घटना के खुलासे पर बिल्सी पुलिस के क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता व कस्बा इंचार्ज जितेंद्र सिंह के प्रयासों की प्रशंसा करते दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here