होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूँ क्लब चुनाब अक्षत अशेष की रणनीति के आगे धुरंदर हुए धरासाई,अक्षत...

बदायूँ क्लब चुनाब अक्षत अशेष की रणनीति के आगे धुरंदर हुए धरासाई,अक्षत समर्थित गुट सभी पदों पर हुआ काबिज, हुई भारी जीत,

  • क्लब के बुद्धिजीवियों सदस्यों ने परिवारवाद को नकारा क्लब के विकास व सचिव के व्यवहार को किया वोट
  • अक्षत ने तोड़ा चक्रव्यूह, अक्षत अशेष सहित सभी अक्षत समर्थित प्रत्याशी भारी मतों से विजयी
  • अक्षत अशेष समर्थित गुट की भारी जीत,सभी पदों पर हुआ काबिज
  • वोटिंग के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा, एक प्रत्याशी ने जताई थी बूथ कैप्चरिंग की आशंका
  • सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी लेते रहे मतदान स्थल का जायजा
  • 9 साल बाद चुनाव कराने के लिये जिलाधिकारी की हो रही प्रशंशा
  • चुनाव परिणाम पर टिकी थी पूरे जिले की निगाह, क्लब सदस्यों ने क्लब की गरिमा को बचाये रखने के लिये किया वोट
  • क्लब की सम्पत्ति पर थी कई भू माफिओं की नजर पर्दे के पीछे से कर रहे थे प्रयास
  • माफियाओं के मंसूबों पर चुनाव परिणामों ने लगाया पलीता

बदायूँ क्लब का चुनाब आज सम्पन्न हो गया सुबह 10 बजे से शुरू ही मतगणना सांय 3 बजे तक चली, टोटल 236 वोटों में से केवल 207 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।।सांय 3 बजे के बाद मतों की गिनती शुरू हो गयी जिसका परिणाम 6 बजे घोषित किया गया।सचिव पद के प्रत्याशी अक्षत अशेष ने अपने प्रतिद्वंद्वी विपिन अग्रवाल को दूसरी बार भारी अंतर से हराकर पुनः सचिव पद बरकार रखा,9 बर्ष पूर्व हुए चुनाव में भी सचिव पद पर अक्षत अशेष व विपिन अग्रवाल के बीच मुकाबला हुआ था उस समय भी लगभग इतने अंतर से ही विपिन अग्रवाल चुनाव हार गए थे। सहसचिव पर दीपक सक्सेना ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी दिनेश चंद्र वर्मा को बहुत बड़े अंतर से पराजित किया वो इस चुनाब में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले विजेता बने उन्हें 207 में 186 वोट मिले।जनसम्पर्क सचिव पद के लिये हुए कड़े मुकाबले में कांटे की टक्कर रही जिसमें बरिष्ठ सदस्य अशोक खुराना को हार का सामना करना पड़ा उन्हें मनीष सिंघल ने 38 वोटों से पराजित किया।अंकेक्षक पद पर संजय रस्तोगी ने 88 मतों से विजय प्राप्त की।इससे पूर्व उपाध्यक्ष पद पर डॉ सुवेन्द्र गुप्ता।सह सचिव पद पर अनूप रस्तोगी सांस्कृतिक सचिव पद पर रविन्द्र मोहन सक्सेना, व क्रीड़ा सचिव पद पर कुलदीप रस्तोगी निर्वरोध चुने जा चुके थे जिनको आज निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाणपत्र देकर निर्वरोध निर्वाचित घोषित किया।

अपने पाठकों के लिये बदायूँ क्लब चुनाव स्थल से स्वदेश केसरी ने हर पल को अपने कैमरे में कैद किया।

कुछ बरिष्ठ सदस्यों को दबी जुबान से चर्चा करते हुए सुना गया कि इस चुनाव में अक्षत अशेष के सभी विरोधी गुटों ने हाथ मिलाकर सामूहिक प्रयास के बल पर किसी भी कीमत पर सचिव पद से हटाने के लिये “साम- दाम- दंड- भेद” सभी नीतियों का सहारा लेकर चुनाव तो घोषित करा लिये पर चुनाव घोषित होने के बाद अक्षत विरोधी गुट को अपनी भारी कोशिशों व तमाम जातिगत आंकड़ों व सत्ता सहयोग के वायदे के बाद भी कोई ठोस प्रत्यासी नहीं मिला, विरोधी गुट ने जिन सदस्यों को चुनाव लड़ने के लिये एप्रोच किया था उन्होंने अक्षत के खिलाफ चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया था और इस पूरी रणनीति की जानकारी अक्षत तक भी पहुंचा दी जो विरोधी गुट के लिये भारी साबित हुई, जिसके बाद विपिन अग्रवाल को पुनः वली का बकरा बना दिया।सूत्र बताते हैं की इस बार विपिन अग्रवाल ने चुनाव लड़ने से इनकार किया था लेकिन विरोधियों ने सत्ता व जातिगत आंकड़े फेवर के दिखाकर चुनाव लड़ने को तैयार किया था कुछ छुटभैया नेताओं ने सत्ता का इस्तेमाल कर चुनाव जीतने का गणित भी समझाया था, जिसमें छुटभैया नेताओं को पूर्व सत्ता समय के विरोधी लोगों का भी साथ मिल रहा था, चर्चा है कि इस चुनाब में अक्षत की ढाल के रूप में भाजपा जिला महामंत्री शारदाकान्त शर्मा “शीकू भैया” खड़े हो गए,जिसके कारण विरोधी गुट का सत्तापक्ष के सहारे बदायूँ क्लब के सचिव पद हथियाने का सपना धरा रह गया।। चुनाव हारने के बाद भी विपिन अग्रवाल ने अक्षत अशेष को सबसे पहले वधाई देकर आदर्श प्रस्तुत किया जबाब में अक्षत अशेष ने विपिन अग्रवाल को गले लगाकर सहयोग की अपील की, जिसकी सभी क्लब सदस्य प्रशंशा करते नज़र आये।तमाम छुटभैया नेताओं का बदायूँ क्लब के मेम्बर बनने का सपना इसी चुनाव पर टिका था जो इस चुनाव की तिथि घोषित होने से ही अपनी जीत मानकर पर्दे के पीछे से वर्तमान सचिव के खिलाफ लामबंद थे लेकिन चुनाव परिणाम ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है।

बदायूँ क्लब चुनाव में सबसे ज्यादा मत पाने वाले प्रत्याशी बने दीपक सक्सेना जिन्हें कुल पड़े 207 में से 186 मत हासिल कर यह रिकॉर्ड बनाया बहीं दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा मत हासिल करने वाले विजयी प्रत्याशी रहे अक्षत अशेष जिन्हें 150 वोट हासिल हुए,बहीं तीसरे नम्बर पर संजय रस्तोगी रहे जिन्हें 133 वोट हासिल हुए।सभी विजयी प्रत्यशियों को मिल रहा बधाइयों का तांता।

बदायूँ क्लब की चुनाव प्रकिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये नवगठित कमेटी व क्लब सदस्यों ने प्रशाशन को वधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here