शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने आज अपनी शेखुपुर विधानसभा में कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किये। विधायक द्वारा आज ब्लॉक जगत के ग्राम दारानगर व सुंदर नगर में पंचायत भवन का शिलान्यास किया साथ ही सामुदायिक शौचालय का भी लोकार्पण किया गया।इस मौके पर ग्राम वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया,





विधायक ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना,व उनको तत्काल निवारण के भी आदेश दिये।उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिये ही में विधायक हूँ ।अगर जनता के किसी काम की सुनवाई अगर कोई अफसर नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही कराई जाएगी,सभी अधिकारी माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी की नीतियों व विकास के मॉडल पर कार्य को गम्भीरता से करें। गरीब जनता का हक उनतक बिना किसी भ्र्ष्टाचार के पहुँचाने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं कि जाएगी।
उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव रीना पाठक के द्वारा किये गए विकास कार्यों की प्रंशसा की, ग्राम वासियों ने भी विधायक के सामने ही सचिव के अच्छे व्यवहार व कार्यप्रणाली जमकर प्रशंसा की, जिसे सुनकर विधायक ने भी खुशी जाहिर की।इस अवसर पर,धर्मेंद्र ,अनिल मिश्रा, दुष्यंत, लटूरी,पप्पू,महेंद्र पाल, के अलावा एडीओ पंचायत शशिकांत शर्मा, व सचिव रीना पाठक के साथ सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।अंत मे सचिव रीना पाठक ने विधायक व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।