होम राज्य उत्तर प्रदेश डी के भारद्वाज की मुहिम को मिल रहा भारी जनसमर्थन,शोशल मीडिया पर...

डी के भारद्वाज की मुहिम को मिल रहा भारी जनसमर्थन,शोशल मीडिया पर बदायूँ के लाल की डीपी लगा कर जता रहे समर्थन,

26 जनवरी को दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं में दिल्ली पुलिस में SHO की पोस्ट पर कार्यरत पी सी यादव बदायूँ जनपद के उझानी कस्बे से ताल्लुक रखते हैं। पी सी यादव को दिल्ली पुलिस में शानदार सेवा के लिये राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है। 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।

हिंसा में घायल हुए दिल्ली पुलिस के इस जांबाज जवान की खबर से दुखी होकर इसके समर्थन में बदायूँ से 2009 में लोकसभा के प्रत्याशी रहे डी के भारद्वाज ने अपनी ओर से फेशबुक व व्हाट्सएप पर कैम्पिंग चलाते हुए लिखा है,दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान साजिशन फैलाई गई हिंसा में उत्तरप्रदेश के बदायूँ के किसान का बेटा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित प्रिय भाई P C.Yadav SHO बाज़ीरबाद २६ जनवरी को दिल्ली में किसान रैली के नाम पर अलगाओवादी मानसिकता के देशद्रोही के झुंड की गुण्डागर्दी एवं अराजकता में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।“इस दौरान भाई PC यादव ने अदमभ सहिनशीलता का परिचय देते हुए अन्य लोगों की जान बचाते हुए गम्भीर रूप से घायल हो गए , इस समाचार से मन दुखी है किंतु भाई PC यादव की वीरता पर मुझे गर्व है !!!ईश्वर से प्रार्थना है कि भाई जल्द ही स्वस्थ्य होकर अपने कर्तव्यपथ पर वापस लौटें।आज पूरे देश में आपकी वीरता और सहिनशीलता की चर्चा है ….आपने असली किसान पुत्र होने का फ़र्ज़ निभाकर बदायूँ और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है !आप मुझसे आयु में छोटे है किंतु आज मै आपकी बहादुरी को सलूट करता हूँ!!!मेरा भाई , मेरी शान।

बीजेपी के बरिष्ठ राष्ट्रीय नेता डी के भारद्वाज ने फेशबुक वॉल पर अपने शोशल मीडिया के मित्रों व फ़ॉलोअर्स से अपील करते हुए लिखा है,”भाई पीसी यादव की वीरता को नमन करते हुए हम सभी व्हाट्सएप पर दिल्ली पुलिस के जाबांज की फोटो को अपनी डीपी लगाकर अपना समर्थन व्यक्त करें, इसके लिये उन्होंने पीसी यादव का एक फोटो शेयर किया है जिसपर एक स्लोगन भी लिखा है, I CAN’T STAY HOME – I’ M POLICE ,बीजेपी नेता की इस अपील का शोशल पर भारी जनसमर्थन मिल रहा है भारी संख्या में लोग दिल्ली पुलिस के इस जाबांज जबान के फोटो को अपनी डीपी लगाकर व फेशबुक पर इस मुहिम को लाइक व शेयर कर अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here