होम राज्य उत्तर प्रदेश डबल मर्डर से थर्राया मीरगंज,पेड़ से लटके मिले प्रेमी प्रेमिका के शव

डबल मर्डर से थर्राया मीरगंज,पेड़ से लटके मिले प्रेमी प्रेमिका के शव

साभार-गिरीश सिंह
बरेली। रामगंगा खादर क्षेत्र के गॉंव अम्बरपुर के रहने वाले दिव्यानंद गंगवार और गांव की ही किशोरी का शव एक पेड़ से लटका मिला। लड़का के घरवालों ने लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर लिखापढ़ी की।सूचना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ,एसपी (देहात) राजकुमार अग्रवाल ,सीओ मीरगंज रामानंद राय ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पड़ताल की।
मीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव अम्बरपुर में गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। सूत्रों का कहना है कि प्रेम प्रसंग से नाराज लडकी के परिजनो ने बाज न आने पर लड़का लडकी दोनो को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। और बाद में दोनों के शवों को गले में रस्सी बांध कर एक पेड़ पर लटका दिया ताकि हत्या को आत्म हत्या का रूप दिया जा सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । स्थानीय थाना क्षेत्र के गाँव अम्बरपुर निवासी दिव्यानन्द (19)पुत्र स्व0 नत्थू लाल गंगवार का प्रेम प्रसंग गाँव के ही तेजराम की पुत्री से चल रहा था। सूत्रों के मुताविक लडकी के परिजनों ने कई बार प्रेम प्रसंग का विरोध करते हुए दोनो को समझाया। परन्तु इनका इशक खत्म होने की वजाय और परवान चढता गया । फिर लडकी के परिजनों ने रुसवाई सहते सहते दोनो को मार देने का प्लान बना डाला । सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम को भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here