होम राज्य उत्तर प्रदेश योगी सरकार का बड़ा ऐलान, नेशनल हाइवे बनेगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे!

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, नेशनल हाइवे बनेगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे!

जतिन अरोरा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कानपुर के बीच प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिया जाएगा। इस प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राज्य सरकार से मंजूरी मांगी थी, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार कर लिया है। शीघ्र ही इस बाबत राज्य सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भारत सरकार को भेज दिया जाएगा।

बता दें कि कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कराने के लिए परियोजना का डीपीआर का कार्य मैसर्स इजिस (इंडिया) कन्सल्टिंग इंजीनियर्स प्रा.लि. द्वारा किया जा रहा है। जिसकी कुल लम्बाई 63 किमी है। उक्त परियोजना की डिजाइन तय की जा चुकी है।

प्रदेश सरकार ने गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास अगले साल जून तक करवाने की तैयारी की है। इस बाबत शनिवार को यहां अपर मुख्य सचिव गृह व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी तथा अपर मुख्य सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास आलोक कुमार की अध्यक्षता में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए निविदा मूल्यांकन समिति की प्री.-ई.ओ.आई. कान्फ्रेंस यूपीडा मुख्यालय में आयोजित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here