होम राष्ट्रीय खबरें दिल्ली मिदनापुर से अमित शाह की हुंकार, मिशन बंगाल में बीजेपी ने झोंकी...

मिदनापुर से अमित शाह की हुंकार, मिशन बंगाल में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत

  • अमित शाह के प्लान से डरीं सभी पार्टियां,मिदनापुर पश्चिमी बंगाल रैली में दिखाया भाजपा ने अपना दम खम
  • दो दिनों के बंगाल दौरे पर अमित शाह, शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल TMC, CPM कांग्रेस के 9 MLA बीजेपी में शामिल
  • मिशन बंगाल में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत

अंश गुप्ता की रिपोर्ट

मिदनापुर रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जोर का झटका लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.बंगाल टीएमसी में बड़ी टूट हुई है. उनके साथ कई टीएमसी विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं. बंगाल में सियासी उठापटक के बीच अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने मां, मानुष और माटी के नारे को भ्रष्टाचार, तोलाबाजी और भतीजावाद में बदल दिया है. अमित शाह ने ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भी टीएमसी के लोग कहते थे कि बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा, लेकिन बीजेपी ने 18 सीटें जीतीं, अमित शाह ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे तो बीजेपी 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी,अमित शाह ने कहा कि शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, त्रिणमूल, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज भाजपा में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़े हैं. अमित शाह ने कहा कि दीदी कहती है भाजपा दल-बदल कराती है. दीदी मैं आपको याद कराने आया हूं,जब आपने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल बनाई तो वो दल-बदल नहीं था?

बीजेपी से अलग होते ही शुभेंदु अधिकारी ने TMC पर हमला किया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी में लोकतंत्र नहीं बचा है वो आत्म सम्मान के लिए बीजेपी में आए हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल की हालत बहुत खराब है, अगर यहां की हालत सुधारनी है तो यहां की बागडोर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपनी पड़ेगी.मिदनापुर रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जोर का झटका लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ कई टीएमसी विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.

अमित शाह ने बंगाल के लोगों से अपील करते हुए कहा बीजेपी को 5 साल दीजिए शोनार बांग्ला बनाएंगे- अमित शाह
अमित शाह ने अपने भाषण के अंत में लोगों से जय श्रीराम के नारे लगवाए और ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रण करवाया. अमित शाह ने कहा कि आपने बंगाल के 3 दशक कांग्रेस को दिए, 27 साल कम्यूनिस्टों को दिए, 10 साल ममता दीदी को दिया, अब आप 5 साल बीजेपी को दीजिए, हम आपके लिए शोनार बांग्ला बनाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here