स्वदेश केसरी व्यूरो
एक ने कूदकर बचाई थी जान, तलाश जारी
अमरोहा : मंडी धनौरा में तेज रफ्तार एक कार बुधवार की रात करीब आठ बजे अनियंत्रित होकर रामगंगा पोषक नहर में जा गिरी थी। इस दौरान कार सवार एक युवक कूदने में सफल रहा था जबकि कार में चाचा-भतीजे भी सवार थे। उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। जबकि हादसा हुए 15 घन्टे बीत चुके हैं।
यह हादसा डींगरा-फीना मार्ग स्थित नहर का है। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे यहां गांव दिसौरा के निकट रामगंगा पोषक नहर के पुल पर एक कार अनियंत्रित होकर नहर के पानी में जा गिरी थी। इस कार में गजरौला के अलीनगर गांव निवासी नरेंद्र पुत्र मोमराज, उनके भतीजे गुड्डू व रविन्द्र भी सवार थे। तीनों बिजनौर जनपद के शिवाला कला थाना के गांव मझोला से वापस अपने गांव लौट रहे थे। हादसे के दौरान किसी तरह कार से कूद जाने के कारण रविन्द्र बच गया। जबकि कार समेत चाचा भतीजे नहर में जा गिरे। उसके बाद से उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि हादसे के बाद से पुलिस मौके पर डेरा डाल कार व उसमें सवार होना बताए जा रहे चाचा-भतीजे को तलाश कराने में जुटी हुई है। रात में हादसे की सूचना पर थाना पुलिस के साथ सीओ सत्येंद्र कुमार भी पहुंच गए। वहीं ग्रामीण भी जुटे रहे थे। इधर गुरुवार की सुबह भी भीड़ जुट गई। क्रेन इत्यादि की मदद से तलाशने का काम तेजी से जारी होने की बात पुलिस कह रही है,चाचा-भतीजे को तलाशने में नहर में पानी का तेज बहाव बाधा बन रहा है। पिछले दिनों से नहर में पानी बढ़ा हुआ है। उसका बहाव खासा तेज है। इस कारण तलाशने में दिक्कत आ रही है। इधर कोहरा व ठंड भी रात से अधिक है।