प्रदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट
750 करोड़ के घोटाले में बीएसपी विधायक विनय तिवारी के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मामला बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में वाले समूह से ₹ 754.24 करोड़ के कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी व उनकी पत्नी रीता तिवारी पर मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज व रॉयल एंपायर मार्केटिंग कंपनियों के दफ्तर में छापेमारी की। बकौल सीबीआई “कंपनी को टीआरए के तहत लेनदेन करना था…. लेकिन नहीं कर रही थी”।