प्रदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट
सभी स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म ‘पॉर्नहब के अलावा कुछ नहीं है, शेम ऑन इरोज़ नाउ: कंगना
नवरात्रि पर ‘अश्लील’ मीम शेयर करने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने ओटीटी प्लैटफॉर्म इरोज़ नाउ की आलोचना की है कंगना ने कहा सभी स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म ‘पॉर्न हब’ के अलावा कुछ नहीं है। शेम ऑन इरोज़ नाउ।

“हालांकि सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद इरोज़ नाउ ने यूजर्स से माफी मांगते हुए आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट कर दिया है।