संवाददाता रजत गुप्ता की रिपोर्ट
लीक हुए रेप सीन को पॉर्न साइट्स से हटाने के लिए 6 साल से लड़ रही हूं पूर्व अभिनेत्री
पूर्व अभिनेत्री सोना एम. अब्राहम अपना लीक हुआ रेप सीन पॉर्न साइट से हटवाने के लिए 6- वर्षों से लड़ रही हैं सोना जब 14 साल की थीं तब मलयालम फिल्म फ़ॉर सेल के लिए यह सीन शूट हुआ था बकौल सोना फिल्म निर्माताओं का वादा था कि इस्तेमाल के बाद उसे हटा दिया जाएगा। लेकिन एक साल बाद रॉ-फुटेज लीक हो गया।