संवाददाता रजत गुप्ता की रिपोर्ट
लक्षद्वीप से केरल आ रहे हेलीकॉप्टर में 2000 फीट की ऊंचाई पर हुआ बच्ची का जन्म
अगाती (लक्षदीप) से केरल आ रहे एक पवन हंस हेलीकॉप्टर में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। सरकारी हेलीकॉप्टर ऑपरेटर ने बताया कि डिलीवरी 2000 फीट की ऊंचाई पर हुई हेलीकॉप्टर कंपनी ने कहा “पवनहंस की सच्ची अद्भुत यात्रा में इस पल को जोड़ा गया”इसी महीने इंडिगो की फ्लाइट में भी एक बच्चे का जन्म हुआ था।