चेन्नई आधारित लीगल राइट्स काउंसिल द्वारा 17 सितंबर को शुरू की गई ‘राम रथ यात्रा’ के तहत रामेश्वरम (तमिलनाडु) से एक 613 किलो वजन और 4.1 फीट ऊंचाई का घंटा राम मंदिर के लिए अयोध्या (यूपी) लाया गया है बकौल काउंसिल “इसकी आवाज 8 किलोमीटर के दायरे तक सुनी जा सकती है (घंटा) 11 राज्यों को पार कर अयोध्या पहुंचा।”