
दिल्ली संवाददाता रजत गुप्ता की रिपोर्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि आनंद विहार में लगने वाले केंद्र सरकार के स्मॉग टावर के अतिरिक्त प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार कनाट प्लेस में ₹20 करोड़ का स्मॉग टावर लगाएगी उन्होंने बताया कि यह टावर हवा खींचेगा और फिल्टर हवा छोड़ेगा दिल्ली आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज 179 है।