विकास माहेश्वरी की रिपोर्ट
इस बार मोदी जी का आशीर्वाद लेकर कहीं लालू की शरण में ना चले जाएं नीतीश: चिराग पासवान
बिहार चुनाबों में आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो चुका है इसी कड़ी में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक रैली में कहा है “पिछली बार आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के आशीर्वाद से आदरणीय नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से रातों-रात मुख्यमंत्री बन गए “बकौल चिराग, “इस बार कहीं आदरणीय मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर लालू जी की शरण में ना चले जाए साहब”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम बिहार की रैली में शुक्रवार को कहा “आखरी समय तक और आखरी सांस तक मेरे साथ रहने वाले रामविलास पासवान जी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” इस पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि “यह व्यान मुझे भावुक कर गया। पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा।”