विभोर पाराशर की रिपोर्ट
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक पक्षी चोंच में मास्क दबाए हुए है। तस्वीर शेयर कर अधिकारी ने लिखा “कृपया मास्क को फैंकते वक्त जिम्मेदार बनें, हमारे सह- बाशिन्दों का भी इस दुनिया पर बराबर हक है “उन्होंने लिखा, “जब इंसान के चेहरे से मुखौटा (मास्क) हटता है तो उसका असली रूप सामने आता है